सुपौल: सुपौल – अररिया रेलखंड पर सुपौल से पिपरा तक 29 अप्रैल को पूर्वी सर्किल के मुख्य संरक्षा आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। इस निरीक्षण के उपरांत सुपौल और पिपरा के बीच स्पीडी ट्रायल भी किया जाएगा। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य संरक्षा आयुक्त के साथ समस्तीपुर रेलमंडल के डी आर एम श्री विनय श्रीवास्त समेत अन्य शाखाधारी भी मौजूद रहेंगे। सी आर एस निरीक्षण के बाद ट्रेनों की परिचालन की तिथि निर्धारित होती है।
निरीक्षण के दौरान सी आर एस नवनिर्मित ट्रैक की मजबूती और संरक्षा मानकों की जांच करेंगे। इस रेलखंड पर सी आर एस से पूर्व की लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। ट्रैक बिछाई जा चुकी है, जिस जगह कार्य अधूरा है उसे विभाग आदेशानुसार दिन – रात पूरा करने में लगे हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक अगले माह प्रधानमंत्र श्री नरेन्द्र मोदी बिहार दौरा के क्रम में मधुबनी जिला आ रहे हैं हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल तय नहीं हुआ है। सुत्र बताते हैं इसी क्रम में माननीय प्रधानमंत्री विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुपौल – पिपरा रेलखंड पर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाऐंगे।
पिपरा के आगे अररिया तक अभी 10 स्टेशनों/ हाल्टों का निर्माण अभी बांकी है। सुपौल- अररिया रेलखंड कुल 95 में तीन जिला को जोड़ता है। जिसे पूरा होने के बाद लगभग एक बड़ी आवादी को फायदा होगा। हालांकि पिपरा से आगे अररिया तक निर्माण कार्य पूरा होने में अभी एक साल से अत्यधिक समय लगने की उम्मीद है।