झंझारपुर-पाटलिपुत्र के बीच 22 से शुरू होगी नई ट्रेन, समय सारणी जारी

Jhanjharpur Patliputra Memu Special

Kaushal Jha
1 Min Read
Jhanjharpur Patna Memu
Highlights
  • झंझारपुर-पाटलिपुत्र के बीच 22 से शुरू होगी नई ट्रेन
  • झंझारपुर- पाटलिपुत्र मेमू में आठ कोच होगा
  • यह ट्रेन झंझारपुर से निर्मली, सरायगढ़, सहरसा, खगड़िया के रास्ते पाटलिपुत्र तक प्रतिदिन चलेगी

झंझारपुर: झंझारपुर और पाटलीपुत्र के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषना पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा की गई है। यह ट्रेन झंझारपुर से तमुरिया, घोघरडीहा, निर्मली, सरायगढ़, सहरसा, खगड़िया के रास्ते पाटलिपुत्र तक प्रतिदिन चलेगी। जारी अधिसूचना के मुताबिक झंझारपुर- पाटलिपुत्र मेमू में आठ कोच होगा जो एक फास्ट पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलेगी। इस ट्रेन का वर्तमान में 131 फेरा में संचालन किया जाएगा।

झंझारपुर से पाटलिपुत्र की ओर

गाड़ी संख्या 05573 झंझारपुर- पाटलिपुत्र मेमू प्रतिदिन 23 मार्च से 31 जुलाई तक झंझारपुर जं. से सुबह 03 बजे खुलेगी जो तमुरिया 03ः19 बजे, घोघरडीहा 03ः35 बजे, निर्मली 03ः46 बजे, सायगढ़ 04ः10 बजे, सुपौल 04ः48 बजे, सहरसा 06ः25 बजे होते हुए पाटलिपुत्र सुबह 11ः40 बजे पहुंचेगी।

WhatsApp Channel Join Now

पाटलिपुत्र से झंझारपुर की ओर

गाड़ी संख्या 05574 पाटलिपुत्र – झंझारपुर मेमू प्रतिदिन 21 मार्च से 31 जुलाई तक पाटलिपुत्र से 12ः15 बजे दिन में खुलेगी जो सोनपुर 12ः58 बजे, हाजीपुर 13ः10 बजे, शाहपुर पटोरी 13ः55 बजे, बछवारा 14ः35 बजे, बरौनी 15ः10 बजे, बेगूसराय 15ः38 बजे, खगड़िया 16ः53 बजे होते हुए रात्री 22ः35 बजे झंझारपुर पहुंचेगी।

Share This Article
Leave a Comment