रक्सौल, 31 मई 2025: पूर्व मध्य रेलवे के रक्सौल जंक्शन से देश के प्रमुख महानगरों को जोड़ने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या में जल्द ही वृद्धि हो सकती है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, दरभंगा से मैसूर के बीच चलने वाली बागमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस और दरभंगा से पुणे के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार रक्सौल जंक्शन तक किए जाने की योजना है।
पहले सीतामढ़ी से आनंद विहार टर्मिनल तक चलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस के रक्सौल तक विस्तार की संभावना थी, लेकिन वर्तमान में इसकी संभावना कम मानी जा रही है। हालांकि, बागमती सुपरफास्ट सहित अन्य ट्रेनों का विस्तार रक्सौल तक शीघ्र होने की उम्मीद है। रेलवे प्रशासन ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया है, और अंतिम स्वीकृति मिलते ही रक्सौल-मैसूर ट्रेन की समय-सारणी जारी कर दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, रक्सौल से नमो भारत रैपिड रेल और वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों का परिचालन भी जल्द शुरू हो सकता है। इन नई सेवाओं को शुरू करने से पहले रक्सौल जंक्शन पर आवश्यक बुनियादी ढांचे को उन्नत करने का कार्य भी शुरू हो चुका है।
यह कदम रक्सौल और आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, जिससे क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।