झंझारपुर: यात्रियों के सुविधा के लिए विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक पूर्व से चल रही यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय व ठहराव के अनुसार चलेगी।
धनवाद – जम्मूतबी स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03309 धनवाद – जम्मूतबी द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 01 अप्रैल से 28 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 26 फेरा में वृद्धि हुई है।
गाड़ी संख्या 03310 जम्मतबी – धनवाद द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 02 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 26 फेरा में वृद्धि हुई है।
गया – आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 02397 गया – आनन्द विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 6 अप्रैल से 29 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 13 फेरा में वृद्धि हुई है।
गाड़ी संख्या 02398 आनन्द विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 7 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 13 फेरा में वृद्धि हुई है।
दानापुर- आनन्द विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03257 दानापुर- आनन्द विहार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 6 अप्रैल से 27 जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 17 फेरा में वृद्धि हुई है।
गाड़ी संख्या 03258 आनन्द विहार- दानापुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 7 अप्रैल से 28 जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 17 फेरा में वृद्धि हुई है।
गया – दिल्ली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 03697 गया – दिल्ली स्पेशल ट्रेन रविवार छोड़कर अब 1 अप्रैल से 30 जून तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 78 फेरा में वृद्धि हुई है।
गाड़ी संख्या 03698 दिल्ली- गया स्पेशल ट्रेन सोमवार छोड़कर अब 2 अप्रैल से 01 जुलाई तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 78 फेरा में वृद्धि हुई है।
सहरसा- आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 05577 सहरसा- आनन्द विहार स्पेशल ट्रेन गुरूवार और शनिवार छोड़कर अब 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 7 फेरा में वृद्धि हुई है।
गाड़ी संख्या 05578 आनन्द विहार- सहरसा स्पेशल ट्रेन शनिवार और सोमवार छोड़कर अब 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक चलेगी। इस ट्रेन के कुल 7 फेरा में वृद्धि हुई है।