दरभंगा और दौराई (अजमेर) के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Darbhanga - Daurai Holi Special Trains

Kaushal Jha
1 Min Read
Highlights
  • दरभंगा और दौराई (अजमेर) के बीच चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा- दौराई स्पेशल 22 और 29 मार्च को दरभंगा जं0 से दोपहर 13ः15 बजे खुलेगी
  • गाड़ी संख्या 05274 दौराई - दरभंगा स्पेशल 23 और 30 मार्च को दौराईन से रात्री 23ः45 बजे खुलेगी

दरभंगा: होली पर घर लौटे लोगों की वापसी की सुविधा के लिए रेलवे दरभंगा और दौराई (अजमेर) के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। यह ट्रेन दरभंगा से खुलने के बाद सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, सीतापुर जं0, कासगंज, मथुरा, किसनगढ़ के रास्ते दौराई तक जायेगी। इस ट्रेन में जेनरल, स्लीपर और ए सी कोच लगा हुआ है।

दरभंगा से दौराई की ओर

गाड़ी संख्या 05273 दरभंगा- दौराई स्पेशल 22 और 29 मार्च को दरभंगा जं0 से दोपहर 13ः15 बजे खुलेगी जो सीतामढ़ी 14ः20 बजे, बैरगनिया 14ः51 बजे, रक्सौल 15ः50 बजे, नरकटियागंज 18ः00 बजे, कप्तानगंज 21ः00 बजे, गोरखपुर 22ः25 बजे होते हुए मथुरा के रास्ते चलकर अगले दिन दौराई 22ः30 बजे पहुंचेगी।

WhatsApp Channel Join Now

दौराई से दरभंगा की ओर

गाड़ी संख्या 05274 दौराई – दरभंगा स्पेशल 23 और 30 मार्च को दौराईन से रात्री 23ः45 बजे खुलेगी जो मथुरा के रास्ते चलकर गोरखपुर 22ः15 बजे, कप्तानगंज 23ः18 बजे, नरकटियागंज 01ः55 बजे, रक्सौल 02ः45 बजे, बैरगनिया 03ः37 बजे, सीतामढ़ी 04ः25 बजे होते हुए 06ः50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

Share This Article
Leave a Comment