Jogbani LIVE

जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस वाया झंझारपुर का बदलेगा रंग, अब एल एच बी कोच के साथ चलेगी ट्रेन

जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन वाया झंझारपुर अब एल एच बी कोच के साथ चलेगी

Kaushal Jha
2 Min Read
Posts
Auto Updates
Highlights
  • जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन वाया झंझारपुर अब एल एच बी कोच के साथ चलेगी
  • गाड़ी संख्या 13211/ 13212 के लिए 12 नया तृतीय श्रेणी का वातानुकुलित कोच पूर्व मध्य रेलवे को दिया गया है।
  • जोगबनी - दानापुर एक्सप्रेस 22 कोच के साथ विद्युत वाली इंजन से अप्रैल से ही परिचालित की जाएगी

झंझारपुर: जोगबनी और दानापुर के बीच चलने वाली जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13211/ 13212 अब जल्द ही आपको नए रंग में दिखेगी। वर्त्तमान में यह ट्रेन निले रंग के आई सी एफ कोच से चल रही है, लेकिन रेलवे इस ट्रेन में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। अब यह ट्रेन नए और चमचमाति हुए एल एच बी कोच के साथ चलेगी। एल एच बी कोच, आई सी एफ कोच के अपेक्षा ज्यादा सुरक्षित और आरामदेह होती है और यह 130 किमी के अधिकतम गति से चल सकती है।

पूर्व मध्य रेलवे को मिला नया रैक

जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13211/ 13212 के लिए 12 नया तृतीय श्रेणी का वातानुकुलित कोच पूर्व मध्य रेलवे को दिया गया है। कोच संख्या 251266, 251267, 251268, 251269, 251370, 251271, 251272, 251273, 251274, 251275, 251276, 251277 पूर्व मध्य रेलवे को मिलने के बाद अब कयास है कि इसी माह के अन्त तक जोगबनी – दानापुर एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव होने वाला है।

WhatsApp Channel Join Now

हालांकि एल एच बी होने के बाद इस ट्रेन में जनरल, स्लीपर या अन्य कोच की संख्या क्या होगी ये अभी साफ नहीं है लेकिन ये तय है कि जल्द ही जोगबनी-दानापुर एक्सप्रेस के कोच में बदलाव किया जायेगा। सुत्र बताते है कि जोगबनी – दानापुर एक्सप्रेस 22 कोच के साथ विद्युत वाली इंजन से अप्रैल से ही परिचालित की जाएगी।

पूर्व मध्य रेलवे को मिला नया रैक
Share This Article
Leave a Comment