सहरसा: सहरसा और लोकमान्य तिलक के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन की समय सारणी जारी हो गई है। कोसी के सहरसा जं0 से खुलकर यह ट्रेन खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, दानापुर के रास्ते लोकमान्य तिलक तक अप और डाउन दोनों दिशा में 12 – 12 फेरा चलेगी। सहरसा और लोकमान्य तिलक के बीच गर्मी के इस शीजन पर रेलवे ने कोसी वासियों की सुगम यात्रा के लिए कई स्पेशल ट्रेन चला रही है। ki
सहरसा से लोकमान्य तिलक की ओर
गाड़ी संख्या 05585 सहरसा – लोकमान्य तिलक स्पेशल 11 अप्रैल से 27 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से शाम 17ः45 बजे खुलेगी जो सिमरी बख्तियारपुर 18ः05 बजे, मानसी 18ः55 बजे, खगड़िया 19ः08 बजे, हसनपुर 20ः00 बजे, समस्तीपुर 21ः00 बजे, मुजफ्फरपुर 22ः15 बजे, हाजीपुर 23ः15 बजे, पाटलिपुत्र 00ः50 बजे, दानापुर 01ः18 बजे होते हुए कटनी, इटावा के रास्ते लोकमान्य तिलक 05ः30 बजे पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक से सहरसा की ओर
गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक – सहरसा स्पेशल 13 अप्रैल से 25 जून के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से 16ः35 बजे खुलेगी जो कल्याण 17ः17 बजे, मनमाड 21ः57 बजे, भूसावल 00ः15 बजे, कन्नौज 02ः30 बजे, इटावा 05ः00 बजे, जबलपुर 08ः20 बजे, कटनी 10ः05 बजे, सतना 11ः50 बजे होते हुए दानापुर, हसनपुर, खगड़िया, मानसी के रास्ते सहरसा 09ः00 बजे पहुंचेगी।