सहरसा और रानी कमलापति (भोपाल) के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन (प्रत्येक 13 ट्रिप) भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से गुजरेगी।

Kaushal Jha
2 Min Read
Highlights
  • ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति - सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप)
  • ट्रेन संख्या 01664 सहरसा - रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप)
  • सहरसा और रानी कमलापति (भोपाल) ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन खगड़िया होकर चलेगी

01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति ग्रीष्मकालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन (प्रत्येक 13 ट्रिप) भोपाल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों से गुजरेगी।

रेलवे प्रशासन ग्रीष्मावकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है। ट्रेन संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (13-13 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है, जो भोपाल मंडल के नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों पर रुकते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

WhatsApp Channel Join Now

ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति – सहरसा स्पेशल ट्रेन 07 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 16:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होगी, (उसी दिन) मार्ग में अन्य स्टेशनों से होते हुए 17:4 बजे यह ट्रेन 0 बजे नर्मदापुरम, 18:15 बजे इटारसी स्टेशन और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15:15 बजे सहरसा स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 01664 सहरसा – रानी कमलापति साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन (13 ट्रिप)
ट्रेन संख्या 01664 सहरसा रानी कमलापति स्पेशल 08 अप्रैल 2025 से 01 जुलाई 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा स्टेशन से 18:30 बजे प्रस्थान करेगी, अगले दिन 18:35 बजे मार्ग के अन्य स्टेशनों से गुजरते हुए 19:20 बजे नर्मदापुरम और अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 21:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

रास्ते में यह ट्रेन रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेग उससराय, खगड़िया जंक्शन, मानसी जंक्शन पर रुकेगी।

Share This Article
Leave a Comment