आज झंझारपुर होते हुए सहरसा से सरहिंद के लिए चलेगी एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

Jhanjharpur Railway News

Kaushal Jha
1 Min Read
Highlights
  • आज झंझारपुर होते हुए सहरसा से सरहिंद के लिए चलेगी एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
  • गाड़ी संख्या 05599 सहरसा - सरहिंद स्पेशल आज सुबह 10 बजे सहरसा से खुलेगी
  • अपने नजदिकी टिकट काउंटर से टिकट लेकर इस ट्रेन से यात्रा कर सकते है।

झंझारपुर: होली के बाद कामगारो के लिए भारतीय रेल कई स्पेशल ट्रेन चला रही है ताकि यात्रियों को विशेष भीड़ का सामना न करना पड़े। उत्तर रेलवे के द्वारा आज सहरसा से सरहिंद तक एक तरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पूर्ण रूप से अनारक्षित होगा। कामगार आज अपने नजदिकी टिकट काउंटर से टिकट लेकर इस ट्रेन से यात्रा कर सकते है।

गाड़ी संख्या 05599 सहरसा – सरहिंद स्पेशल आज सुबह 10 बजे सहरसा से खुलेगी जो सुपौल 10ः45 बजे, सरायगढ़ 11ः15 बजे, निर्मली 12ः00 बजे, झंझारपुर 12ः35 बजे, सकरी 13ः00 बजे, दरभंगा 13ः35 बजे, समस्तीपुर 14ः40 बजे, मुजफ्फरपुर 16ः05 बजे, मोतीपुर 16ः45 बजे, मेहसी 17ः00 बजे, चकिया 17ः12 बजे, गोरखपुर, अम्बाला कैंट के रास्ते सरहिंद 18ः00 बजे पहुंचेगी।

WhatsApp Channel Join Now

यात्रा करने के दौरान आप टिकट लेकर इस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन से यात्रा कर सकते है। सहरसा से खुलने के बाद ट्रेन सुपौल, सरायगढ़ जं., निर्मली, झंझारपुर जं., साहिबपुर कमाल जं., दरभंगा जं., समस्तीपुर जं., मुजफ्फरपुर जं., मोतीपुर, मेहसी, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली जं., बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज जं., हरिनगर, बगहा, गोरखपुर जं., सीतापुर जं., मोरादाबाद जं., सहारनपुर जं., यमुनानगर-जगाधरी और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन स्टेशनों पर रूकेगी।

Share This Article
Leave a Comment