8 अमृत भारत, 2 वंदे भारत एक्सप्रेस की बिहार को मिलेगी सौगात, प्रधानमंत्री जी 15 को आ रहे बिहार

अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, गया सहित 8 स्टेशनों से चलेगी। 16 बोगियों के साथ यह ट्रेन इंदौर, सूरत, कोलकाता जैसे महानगरों को जोड़ेगी। मुजफ्फरपुर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें भी मिलेंगी। जानें पूरी डिटेल्स!

Star Mithila News
2 Min Read
Highlights
  • बिहार के 8 स्टेशनों से शुरू होगी, 16 बोगियों के साथ।
  • इंदौर, सूरत, कोलकाता, हावड़ा, बेंगलुरू जैसे शहरों से जोड़ेगी।
  • मुजफ्फरपुर को मिलेंगी दो नई ट्रेनें—अयोध्या कैंट-पटना और पूर्णिया-दानापुर।
  • एनओसी प्रक्रिया पूरी होने पर शेड्यूल जारी होगा।

पटना: भारतीय रेलवे बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा लेकर आया है। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही बिहार के आठ प्रमुख स्टेशनों—पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, गया, पूर्णिया, दानापुर, और अन्य से शुरू होगी। इस ट्रेन में 16 बोगियां होंगी, जिनमें 8 स्लीपर और 8 जेनरल कोच शामिल होंगे। यह ट्रेन इंदौर, सूरत, आनंद विहार, कोलकाता, हावड़ा, और बेंगलुरू जैसे महानगरों को बिहार से जोड़ेगी, जिससे रेल ट्रैफिक में सुगमता आएगी और यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस की योजना रेलवे बोर्ड के स्तर पर अंतिम चरण में है। विभिन्न रेलवे जोनों के बीच एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) की प्रक्रिया चल रही है, जिसके पूरा होते ही ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी जाएगी। ट्रेन में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो यात्रियों के लिए सफर को और आरामदायक बनाएंगी।

Join WhatsApp Group Join Now

मुजफ्फरपुर को मिलेंगी दो नई वंदे भारत ट्रेनें

बिहार के रेल नेटवर्क को और मजबूत करने के लिए मुजफ्फरपुर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें आवंटित की गई हैं। पहली ट्रेन अयोध्या कैंट से पटना के बीच चलेगी, जो अयोध्या धाम, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, और पाटलिपुत्र स्टेशनों से होकर गुजरेगी। दूसरी वंदे भारत ट्रेन पूर्णिया से दानापुर के बीच संचालित होगी, जो मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, और पाटलिपुत्र को जोड़ेगी।

दोनों ट्रेनों की समय सारिणी तैयार की जा रही है।रेलवे की इन पहलों से बिहार के रेल यात्रियों को न केवल बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रा का अनुभव भी और बेहतर होगा।

Share This Article