सीतामढ़ी, 10 अक्टूबर 2025: उत्तर बिहार के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड पर डुमरा और परसौनी स्टेशनों के बीच 7 किलोमीटर लंबा बाइपास रेल ट्रैक बनाया जाएगा। इस नई लाइन से ट्रेनों का आवागमन सुगम हो जाएगा और सीतामढ़ी जंक्शन पर ट्रेनों की बंचिंग की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना का सर्वे कार्य शुरू हो चुका है, जिससे क्षेत्रीय परिवहन व्यवस्था में तेजी आएगी।
पूर्व मध्य रेलवे के चीफ ट्रांसपोर्ट प्लानिंग मैनेजर (सीटीपीएम) के निर्देश पर समस्तीपुर रेल मंडल के सुपरवाइजर स्तर के अधिकारी संयुक्त रूप से सर्वे कर रहे हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “बाइपास बनने के बाद दरभंगा और न्यू जलपाईगुड़ी की ओर जाने वाली मालगाड़ियां सीतामढ़ी स्टेशन को बायपास कर सीधे डुमरा से परसौनी होते हुए दरभंगा पहुंचेंगी। इससे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की कमी और ट्रेनों के लंबे ठहराव की समस्या दूर हो जाएगी।
“सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन उत्तर बिहार का प्रमुख जंक्शन है, जहां मालगाड़ियों की आवाजाही के कारण मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन अक्सर प्रभावित होता है। बाइपास लाइन के निर्माण से यहां यात्रियों को निर्बाध सेवाएं मिलेंगी और समय पालन में सुधार होगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया, “इससे रेलवे को परिचालन में बड़ी सुविधा मिलेगी और यात्रियों की परेशानी कम होगी।
“इसके अलावा, पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। कुल 58.740 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड के दोहरीकरण पर लगभग 635.39 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। परियोजना में मिट्टी कार्य, छोटे पुलों का निर्माण, स्टेशन भवनों का विकास, प्लेटफॉर्म विस्तार, लेवल क्रॉसिंग और अन्य आधारभूत संरचनाओं का निर्माण शामिल है।
ये दोनों परियोजनाएं न केवल रेल परिचालन को मजबूत करेंगी, बल्कि रामायण सर्किट, बुद्ध सर्किट और शिव सर्किट जैसे धार्मिक पर्यटन स्थलों को भी बढ़ावा देंगी। मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के बीच यात्रा तेज और सुरक्षित हो जाएगी। कुल मिलाकर, डुमरा-परसौनी बाइपास लाइन उत्तर बिहार के रेल नेटवर्क में एक ऐतिहासिक बदलाव साबित होगी, जो लाखों यात्रियों को लाभ पहुंचाएगी।