ये एक न्यू झाझा रेलवे स्टेशन है। जिसे पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के अन्तर्गत कोशी नदी के समीप सरायगढ़ और निर्मली के बीच में बनाया जा रहा है।
न्यू झाझा रेलवे स्टेशन से एक नया बाय पास लाईन बनाया जा रहा है जो बैजनाथपुर अंदौली में जुड़ेगी।इस बाय पास रेल लाईन के पूरा होने के बाद माल वाहक ट्रेन सरायगढ़ नहीं जाएगी। बाय पास से ही सहरसा/ दरभंगा की ओर जा/ आ सकेगी।यही बैजनाथपुर अंदौली हॉल्ट है जिसे अब जंक्शन का दर्जा दिया गया है। यहीं बाय पास लाईन आकर मिलेगी।