जोगबनी से इरोड के बीच शुरू होगी अमृत भारत एक्सप्रेस, 15 को पीएम दिखाऐंगे हरि झंडी

आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे के दौरान जोगबनी-ईरोड साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा।

Star Mithila News
4 Min Read
Highlights
  • जोगबनी और इरोड के बीच नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस
  • उद्घाटन 15 सितंबर को, वंदे भारत की भी मिलेगी सौगात
  • इरोड से जोगबनी 60 घंटे में पूरी होगी यात्रा
  • जोगबनी से इरोड के बीच 64 घंटे का होगा सफर

फारबिसगंज। पूर्वाेत्तर बिहार के सीमांचल क्षेत्र को जल्द ही एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्णिया दौरे के दौरान जोगबनी-ईरोड साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेनों का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। जोगबनी से ईरोड जाने वाली ट्रेन का उ‌द्घाटन जोगबनी स्टेशन से किया जाएगा। कटिहार रेल मंडल के मंडल परिचालन प्रबंधक शशांक शेखर एवं मंडल वाणिज्य प्रबंधक संगीता मीणा ने उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को फारबिसगंज स्टेशन का निरीक्षण किया।

इस अवसर पर आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर शोएब आलम खान, स्थानीय प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, मंडल सिगनल व दूरसंचार इंजीनियर, सीएमआई राजा कुमार, आईओडब्लू विकास कुमार, स्टेशन प्रबंधक मनोज झा के अलावा डीआर यूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, विनोद सरावगी, राकेश रौशन, चंदन भगत सहित बड़ी संख्या में रेलवे के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे। इस दौरान रेलवे स्टेशन स्थित प्लेटफार्म संख्या एक के दक्षिणी छोर पर उद्घाटन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसकी तैयारी मौके पर ही शुरू कर दी गई।

Join WhatsApp Group Join Now

जोगबनी और इरोड के बीच नई साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारणी जारी कर दी गई है जिससे क्षेत्र के लोगों का सपना अब साकार होते दिख रहा है। जारी अधिसूचना के मुताबिक इरोड – जोगबनी के बीच यह नई ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस के रैक से सप्ताहिक रूप में चलेगी। भविष्य में दैनिक या परिचालन के दिनों में संशोधन होने की उम्मीद है।

इरोड से जोगबनी की ओर

गाड़ी संख्या 16601 इरोज – जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस इरोड से प्रत्येक गुरूवार को सुबह 07ः00 बजे खुलेगी जो बल्हारसाह 06ः25 बजे, कटिहार 16ः05 बजे होते हुए फारबिसगंज के रास्ते जोगबनी शनिवार को शाम में 19ः00 बजे पहुंचेगी। इस दिशा में ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कुल 60 घंटे का समय लेगा।

जोगबनी से इरोड के बीच

वहीं गाड़ी संख्या 16602 जोगबनी – इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस जोगबनी से रविवार को 15ः15 बजे खुलेगा जो कटिहार 17ः40 बजे, बल्हारसाह 07ः15 बजे होते हुए गुडूर के रास्ते इरोड 07ः30 बजे पहुंचेगी और इस दिशा में अपने यात्रा के दौरान यह ट्रेन कुल 64 घंटे में अपनी यात्रा तय करेगी।

विभिन्न स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

अपने यात्रा के दौरान यह ट्रेन सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, अराकोणम, पेरम्बूर, नायडूपेटा, गुडूर ओंगोल, वलजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, मंचिरयाल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, बैतूल घोड़ाडोंगरी, इटारसी, पिपरिया गाडरवारा, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, डभौरा, प्रयागराज छिवकी, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, रघुनाथपुर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज जैसे महत्त्वपूर्ण स्टेशनों पर रूेकगी।

वंदे भारत की मिलेगी सौगात

जोगबनी और दानापुर के बीच एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस का भी उद्घाटन 15 सितंबर को होना है जो जोगबनी से पुर्णिया, सहरसा, खगड़िया, हाजीपुर के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन की समय सारणी आज शाम तक जारी होने की उम्मीद है। वंदे भारत एक्सप्रेस में कुल आठ डिब्बे होंगे और यह ट्रेन जोगबनी से सुबह 3ः30 बजे रवाना होगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *