कुशेश्वर स्थान हिरणी गांव में Heroes of Hirni के तत्वावधान में आयोजित 9वां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 अंतर्गत आज दिनांक 18 अगस्त दही-हांडी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

Bhairav Jha
1 Min Read

9वाँ जन्माष्टमी महोत्सव - HEROES OF HIRNI

आज Heroes of Hirni द्वारा आयोजित दही-हांडी प्रतियोगिता बड़े उत्साह और सफलता के साथ सम्पन्न हुई। इसमें कुल 5 टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

🥇
विजेता टीम – MIRCHI TEAM

Join WhatsApp Group Join Now

🏆 विजेता राशि – ₹5100/-

🎉 सभी अन्य टीमों को भी प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

👉 कुल ₹11,000/- का वितरण किया गया।

⚡ प्रतियोगिता में सभी टीमों को कई अवसर दिए गए, परंतु दही-हांडी न टूटने पर सभी टीमों को मिलकर प्रयास करने का मौका मिला।

अंततः, दही-हांडी नीचे कर फोड़ी गई और सभी प्रतिभागियों को समान सम्मान प्रदान किया गया।

🌸 इसी उत्साह, उमंग और भाईचारे के साथ Heroes of Hirni का 9वाँ जन्माष्टमी महोत्सव सम्पन्न हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *