त्रिवेणीगंज (सुपौल), 04 अक्टूबर 2025: कोसी क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि सुपौल के त्रिवेणीगंज से पहली बार पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ होने जा रहा है। सांसद दिलेश्वर कामैत इस अवसर पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना करेंगे। यह ट्रेन सुपौल-अररिया नई रेलवे लाइन का हिस्सा है, जो त्रिवेणीगंज को सहरसा से जोड़ेगी।
27 सितंबर को त्रिवेणीगंज से अमहा पिपरा के बीच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद इस रेल लाइन को हरी झंडी मिली थी। अब सहरसा-अमहा पिपरा पैसेंजर ट्रेन का विस्तार त्रिवेणीगंज तक कर दिया गया है। भविष्य में इस रेल लाइन को राजधानी पटना सहित देश के अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने की योजना है।
सांसद दिलेश्वर कामैत ने इस उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह ट्रेन सेवा केवल एक परिवहन माध्यम नहीं, बल्कि विकास की नई दिशा है। इससे क्षेत्रवासियों को किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने रेलवे में अपनी सेवा के अनुभव का जिक्र करते हुए कहा कि उपेक्षित शहरों को रेल नेटवर्क से जोड़ना उनकी प्राथमिकता रही है।
इस नई रेल सेवा से त्रिवेणीगंज और आसपास के क्षेत्रों में बेहतर परिवहन, व्यापारिक अवसर, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित होगी। स्थानीय लोगों में इस सेवा को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और हर कोई इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने को उत्सुक है। रेलवे प्रशासन ने भी इस शुभारंभ समारोह की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
त्रिवेणीगंज में उद्घाटन कार्यक्रम आज
त्रिवेणीगंज में आज सुबह 11ः00 बजे उद्घाटन कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान माननीय सांसद दिलेश्वर कामैत त्रिवेणीगंज से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05599 को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जो 11ः00 बजे त्रिवेणीगंज से खुलने के बाद अमहा पिपरा 11ः25 बजे, थुमहा 11ः38 बजे होते हुए सुपौल 12ः30 बजे पहुंचेगी यहां से यह गाड़ी आगे सहरसा तक जाएगी।
कल से शुरू होगी नियमित परिचालन
त्रिवेणीगंज और सहरसा के बीच 5 अक्टूबर से नियमित परिचालन शुरू हो जाएगी। गाड़ी संख्या 75249 प्रतिदिन सुबह 05ः30 बजे त्रिवेणीगंज से खुलेगी जो अमहा पिपरा 05ः55 बजे होते हुए सुपौल के रास्ते 08ः50 बजे सहरसा पहुंचेगी वहीं वापसी में यही ट्रेन गाड़ी संख्या 75250 सहरसा से प्रतिदिन दोपहर 14ः05 बजे खुलेगी जो सुपौल के रास्ते अमहा पिपरा 16ः55 बजे होते हुए त्रिवेणीगंज 17ः30 बजे पहुंचेगी।