रक्सौल: रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आगामी पूजा के समय होने वाले भीड़ को लेकर भारतीय रेल रक्सौल और हावड़ा के बीच स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन रक्सौल से खुलने के बाद सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, झाझा के रास्ते चलेगी।
रक्सौल हावड़ा स्पेशल
गाड़ी संख्या 03044 प्रत्येक रविवार को रक्सौल से शाम 17ः45 बजे खुलेगी जो दरभंगा, समस्तीपुर के रास्ते चलकर जसीडीह 03ः36 बजे, आसनसोल 05ः45 बजे, बर्द्धमान 08ः51 बजे, वैण्डेल 09ः42 बजे होते हुए हावड़ा 10ः50 बजे पहुंचेगी।
हावड़ा रक्सौल स्पेशल
वहीं गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा- रक्सौल स्पेशल हावड़ा से रात्री 23ः00 बजे प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो वैण्डेल 23ः53 बजे, बर्द्धमान 01ः14 बजे, आसनसोल 03ः00 बजे, जसीडीह 04ः58 बजे होते हुए दरभंगा के रास्ते 16ः15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।

Your writing has a way of resonating with me on a deep level. I appreciate the honesty and authenticity you bring to every post. Thank you for sharing your journey with us.
Thank you for the auspicious writeup It in fact was a amusement account it Look advanced to far added agreeable from you However how can we communicate