फिरोजपुर मंडल में रेलवे ने आयोजित की दुर्घटना मॉक ड्रिल, आपातकालीन तैयारी का लिया जायजा

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में 14 जून 2025 को मॉक ड्रिल आयोजित की गई। मालगाड़ी दुर्घटना का सिमुलेशन कर रेलवे कर्मचारियों की आपातकालीन तैयारी का आकलन किया गया। पढ़ें पूरी खबर।

Star Mithila News
2 Min Read
Highlights
  • फिरोजपुर मंडल में रेलवे की मॉक ड्रिल: आपातकालीन तैयारी पर जोर।
  • मालगाड़ी दुर्घटना का सिमुलेशन, राहत ट्रेनों का सफल अभ्यास।
  • कर्मचारियों की तत्परता और समन्वय का आकलन।
  • मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन में आयोजन।

फिरोजपुर, 14 जून 2025: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में आज रात्रि 00:10 से 01:50 बजे के बीच एक महत्वपूर्ण मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का नेतृत्व मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल रेल संरक्षा अधिकारी श्री रोहित वर्मा की देखरेख में किया गया। मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन दुर्घटना, आग, और अन्य आपदाओं जैसी आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था।

यह मॉक ड्रिल फिरोजपुर-भटिंडा रेल खंड के ज्ञानी जैल सिंह सांधवा और फरीदकोट के बीच गेट नंबर C/28 पर आयोजित की गई। अभ्यास के दौरान एक मालगाड़ी के इंजन और दो डिब्बों के पटरी से उतरकर गेट की गुमटी से टकराने की स्थिति का सिमुलेशन किया गया, जिसमें मौजूद व्यक्ति घायल हो गए। इस स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर से दुर्घटना राहत मेडिकल ट्रेन और आपातकालीन राहत ट्रेन रवाना की गई।

Join WhatsApp Group Join Now

मॉक ड्रिल के दौरान रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। अभ्यास के समापन पर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजय साहू ने बताया कि इस ड्रिल का उद्देश्य कर्मचारियों की आपातकालीन स्थिति में प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना, घायलों को सुरक्षित निकालना, और प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने की क्षमता को परखना था। उन्होंने कहा, “ऐसे अभ्यास रेलवे की सुरक्षा और तत्परता को और मजबूत करते हैं।

Share This Article