बिहार को 7 नई ट्रेनों की सौगात: अमृत भारत एक्सप्रेस सहित रेलमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

बिहार में आज 7 नई ट्रेनों का शुभारंभ, जिसमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 फास्ट पैसेंजर ट्रेनें शामिल। दरभंगा, छपरा, मुजफ्फरपुर से शुरू होने वाली ये ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ेंगी। रेलमंत्री सुबह 11 बजे दिखाएंगे हरी झंडी। पूरी जानकारी पढ़ें।

Star Mithila News
3 Min Read
Highlights
  • बिहार को 7 नई ट्रेनों की सौगात।
  • 3 अमृत भारत एक्सप्रेस: दरभंगा-मदार, छपरा-आनंद विहार, मुजफ्फरपुर-चेरलापल्ली।
  • 4 नई फास्ट पैसेंजर/पैसेंजर ट्रेनें: पटना-बक्सर, झाझा, नवादा, इस्लामपुर।
  • रेलमंत्री आज सुबह 11 बजे दिखाएंगे हरी झंडी।
  • बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा।

पटना: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय रेलवे ने राज्य को एक और बड़ी सौगात दी है। आज, 29 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे माननीय रेलमंत्री द्वारा सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इनमें तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार फास्ट पैसेंजर/पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जो बिहार को देश के विभिन्न हिस्सों से जोड़ेंगी। यह आयोजन दरभंगा, छपरा, पटना और मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशनों पर सुबह 10 बजे से शुरू होने वाले स्थानीय कार्यक्रमों के साथ होगा।

नई ट्रेनों का विवरण:

  1. दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 05587 दरभंगा-मदार अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन आज सुबह 11:00 बजे दरभंगा जंक्शन से रवाना होगी। यह ट्रेन कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर और इटावा के रास्ते मदार (अजमेर) तक जाएगी। इसका नियमित समय-सारणी जल्द जारी होगी।
  2. छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 05133 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल उद्घाटन स्पेशल अमृत भारत एक्सप्रेस सुबह 11:00 बजे छपरा से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सीवान, गोरखपुर, बस्ती, बादशाहनगर और कानपुर सेंट्रल के रास्ते आनंद विहार तक जाएगी।
  3. मुजफ्फरपुर-चेरलापल्ली (हैदराबाद) अमृत भारत एक्सप्रेस
    गाड़ी संख्या 05252 मुजफ्फरपुर-चेरलापल्ली उद्घाटन स्पेशल आज सुबह 11:00 बजे मुजफ्फरपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन हाजीपुर, दानापुर, बक्सर, सतना और कटनी के रास्ते हैदराबाद के चेरलापल्ली तक जाएगी। इस ट्रेन की नियमित समय-सारणी भी जारी हो चुकी है। गाड़ी संख्या 15293 मुजफ्फरपुर-चेरलापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10:40 बजे मुजफ्फरपुर से और गाड़ी संख्या 15294 चेरलापल्ली-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार को सुबह 04:05 बजे चेरलापल्ली से रवाना होगी। पुरानी स्पेशल ट्रेनें (05293 और 05294) क्रमशः 14 और 16 अक्टूबर से रद्द हो जाएंगी।
  4. चार नई फास्ट पैसेंजर/पैसेंजर ट्रेनें
    • गाड़ी संख्या 03239 पटना-बक्सर फास्ट पैसेंजर स्पेशल
    • गाड़ी संख्या 03234 पटना-झाझा फास्ट पैसेंजर स्पेशल
    • गाड़ी संख्या 03289 पटना-नवादा पैसेंजर स्पेशल
    • गाड़ी संख्या 03292 पटना-इस्लामपुर पैसेंजर स्पेशल

ये चारों ट्रेनें आज उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेंगी, और इनका नियमित परिचालन जल्द शुरू होगा।बिहार में रेलवे की भूमिका:पिछले कुछ महीनों में बिहार को कई नई ट्रेनों की सौगात मिली है, और यह नई पहल राज्य में रेल कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगी। ये ट्रेनें न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएंगी, बल्कि बिहार को देश के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, हैदराबाद और अजमेर से बेहतर जोड़ेंगी।

Join WhatsApp Group Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *