झंझारपुर: झंझारपुर को पहली अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है। पुर्णिया में आगामी 15 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेरहटा (अमृतसर) उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, शिशो, सीतामढी, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, चंदौसी, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर, जगाधरी, यमुनानगर, अंबाला, राजपुरा, सरहिंद, ढंडारी कलां, फगवाड़ा, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर के रास्ते छेरहटा तक जायेगी।
सहरसा से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन साढ़े तीन बजे खुलेगी जो झंझारपुर 06ः05 बजे शाम में पहुंचेगी और 06ः10 बजे शाम में छेरहटा के लिए खुलेगी। अब झंझारपुर से पंजाब, लुधियान, अमृतसर के लिए पहली रेल सुविधा रेल यात्रियों को जल्द मिलेगी। जल्द ही इस ट्रेन का नियमित समय सारणी और बुकिंग शुरू होगा।
