झंझारपुर: झंझारपुर, दरभंगा होकर पूर्णिया कोर्ट और आनन्द विहार के बीच चलने वाली एस स्पेशल गरीब रथ एक्सप्रेस में यात्री सुविधा को देखते हुए एक बड़ा बदलाव किया गया है। यह गाड़ी अब दरभंगा जं0 पर नहीं जाएगी, बल्कि काकरघाटी से ही बाय पास होते हुए सीतामढ़ी की ओर जाएगी जो दिल्ली मोड़ के समीप शीशो स्टेशन पर रूकेगी। यह जानकारी मुख्य जनसम्पर्क पदाधिकारी, सरस्वती चन्द्र के द्वारा एक प्रेष विज्ञप्ति में दी गई। दरभंगा में बाय पास होने से इस ट्रेन के इंजन बदलने का समस्या दरभंगा जं0 पर खत्म हो गया।
दरअसल पिछले कुछ महिनों से कोशी रेल महासेतु होकर सहरसा (अब पूर्णिया) से आनन्द विहार के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में पांच दिन हो रहा है। यह ट्रेन अपने यात्रा के दौरान दो बार इंजन बदली है एक सरायगढ़ में तो दूसरा दरभंजा जं0 पर, लेकिन यात्री सुविधा के लिए रेलवे अब इस ट्रेन को दरभंगा बाय पास से चलाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों का समय बचेगा और अब इंजन बदलने की समस्या भी नहीं होगी।
गाड़ी सं. 05575 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 20.08.2025 से 10.09.2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 05576 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 19.08.2025 से 09.09.2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 05579 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब पूर्णिया कोर्ट से 17.08.2025 से 15.09.2025 तक सप्ताह में चार दिन शुक्र, रवि सोम, मंगलवार को चलायी जाएगी ।
गाड़ी सं. 05580 आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 20.08.2025 से 17.09.2025 तक सप्ताह में चार दिन रवि, शुक्र, बुध एवं गुरूवार को चलायी जाएगी ।
इसके साथ ही गाड़ी सं. 05575/76 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा स्पेशल तथा गाड़ी सं. 05579/80 पूर्णिया कोर्ट-आनंद विहार-पूर्णिया कोर्ट स्पेशल का दरभंगा के स्थान पर शिशो स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है:-
- गाड़ी सं. 05575/05579 स्पेशल शिशो स्टेशन पर 23.35/23.40 बजे रूकते हुए आगे लिए प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी सं. 05576/05580 स्पेशल शिशो स्टेशन पर 04.00/04.05 बजे रूकते हुए आगे लिए प्रस्थान करेगी।
