झंझारपुर: रेलवे इस त्योहारी सीजन पर 12000 ट्रेन चलाने की घोषणा की है जिससे इस महापर्व पर लोग अपने घर आ/ जा सके। नई स्पेशल ट्रेनों की परिचालन होने से ट्रेनों भी अत्यधिक भीड़ नहीं बढ़ेगा। विभिन्न रेल मंडलों के द्वारा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। कटिहार रेल मंडल के द्वारा न्यू जलपाईगुड़ी से फारबिसगंज, झंझारपुर, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते नरकटियागंज के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन अप/ डाउन कुल 14 फेरा में चलेगी।
गाड़ी संख्या 05738 न्यू जलपाईगुड़ी – नरकटियागंज स्पेशल प्रत्येक रविवार को 28 सितंबर से 9 नवंबर के बीच न्यू जलपाईगुड़ी से दोपहर 14ः05 बजे खुलेगी जो सिलीगुड़ी 14ः43 बजे, ठाकुरगंज 16ः16 बजे, फारबिसगंज 19ः48 बजे, झंझारपुर 22ः50 बजे सीतामढ़ी 01ः50 बजे, रक्सौल 03ः35 बजे, होते हुए नरकटियागंज 05ः00 बजे सुबह में पहुंचेगी।
वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05737 नरकटियागंज – न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 29 सितंबर से 10 नवंबर के बीच नरकटियागंज से सुबह 07ः00 बजे खुलेगी जो रक्सौल 07ः55 बजे, सीतामढ़ी 09ः45 बजे, झंझारपुर 12ः15 बजे, फारबिसगंज 16ः30 बजे, अररिया 17ः08 बजे, ठाकुरगंज 19ः13 बजे, सिलीगुड़ी 20ः46 बजे होते हुए न्यू जलपाईगुड़ी 21ः30 बजे पहुंचेगी।
अपने यात्रा के दौरान यह ट्रेन अप और डाउन दोनों दिशा में न्यू जलाईगुड़ी और नरकटियागंज के बीच सिलीगुड़ी जं0, ठाकुरगंज, अररिया, फारबिसगंज, ललितग्राम (रिभ.), सरायगढ़, झंझारपुर, सकरी, शीशो, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल और सिकटा स्टेशनों पर रूकेगी।
ध्यान दें: यह ट्रेन दरभंगा जं0 नहीं जाएगी। काकरघाटी – शीशो बायपास रेल लाईन से सकरी से सीधे सीतामढ़ी की ओर जाएगी जिसका ठहराव दिल्ली मोड़ से करीब 3 किमी दूर शीशो हॉल्ट पर दिया गया है।

Kya isme A.c coach hoga
Yes