समस्तीपुर: बिथान और समस्तीपुर के बीच अब जल्द ही यात्रियों को रेल सेवा मिलेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिथान-समस्तीपुर रेलसेवा शुरू करने के लिए एक नई पैसेंजर ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को माननीय प्रधानमंत्री झंझारपुर में हो रहे एक कार्यक्रम से विडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरि झंडी दिखाएंगे।
बिथान-समस्तीपुर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन
बिथान और समस्तीपुर के बीच चलने वाली बिथान-समस्तीपुर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को बिथान से सुबह 11ः40 बजे खुलेगी जो हसनपुर 12ः15 बजे, बरैइपूरा हॉल्ट 12ः25 बजे, नया नगर 12ः33 बजे, मब्बी हॉल्ट 12ः42 बजे, रूसेरा घाट 12ः50 बजे, नरहन 13ः00 बजे, अंगार घाट 13ः10 बजे, भगवानपुर देसुआ 13ः20 बजे होते हुए समस्तीपुर 13ः50 बजे पहुंचेगी।
यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को बिथान से सुबह 11ः40 बजे खुलेगी जो 13ः50 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। इसके बाद यात्री ट्रेन का समय सारणी और गाड़ी नम्बर जारी होगा जिसका नियमित परिचालन 24 अप्रैल के बाद शुरू होगा।