बिहार को मिलेगी नई वंदे भारत, रक्सौल-कोलकाता रूट पर दौड़ेगी ट्रेन

रक्सौल से कोलकाता के लिए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन की योजना तैयार। रेलवे मंत्रालय ने 65 लाख के टेंडर के साथ ओएचई दुरुस्तीकरण और वॉशिंग पिट निर्माण शुरू किया। रक्सौल स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए 2025-26 बजट में करोड़ों रुपये आवंटित।

Star Mithila News
4 Min Read
Highlights
  • रक्सौल-कोलकाता वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू
  • रक्सौल स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास
  • 65 लाख का ओएचई टेंडर, 6 महीने में कार्य पूरा
  • 60-70 करोड़ रुपये से रक्सौल जंक्शन का कायाकल्प

रक्सौल: बिहार के रक्सौल से कोलकाता के लिए वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने की योजना को मूर्त रूप देने के लिए रेलवे मंत्रालय ने कमर कस ली है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत रक्सौल रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में भी तेजी से काम शुरू हो गया है। रेलवे ने इसके लिए 65,03,720.66 रुपये की लागत से ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक) दुरुस्तीकरण और अत्याधुनिक वॉशिंग पिट निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है।

रक्सौल-कोलकाता रूट की तैयारी

रक्सौल से कोलकाता के बीच सीधी रेल लाइन होने के कारण इस रूट पर वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पहले ही समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव द्वारा रेलवे बोर्ड और रेल मंत्रालय को भेजा गया था। अब इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। इसके लिए ओएचई के दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू हो चुका है, और रक्सौल के साथ-साथ सहरसा में भी अत्याधुनिक वॉशिंग पिट का निर्माण किया जाएगा।

Join WhatsApp Group Join Now

65 लाख का टेंडर, 6 महीने में होगा कार्य

रक्सौल स्टेशन पर ओएचई बदलने के लिए 65 लाख रुपये का ई-टेंडर निकाला गया है। इस कार्य को पूरा करने के लिए 6 महीने का समय निर्धारित किया गया है। टेंडर के लिए 1,30,100 रुपये की अग्रिम राशि जमा करनी होगी। निविदा 16 जून को दोपहर 12 बजे बंद होगी, और इसके आधे घंटे बाद यानी 12:30 बजे ई-निविदा खुलेगी। इच्छुक पक्ष www.ireps.gov.in पर जाकर निविदा और अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसी भी संशोधन की सूचना केवल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।

रक्सौल स्टेशन का होगा कायाकल्प

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रक्सौल जंक्शन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने के लिए 2025-26 के आम बजट में 60-70 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें स्टेशन भवन का अपग्रेड, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज, 4 एक्सीलेटर, और सेकेंड इंट्री गेट का निर्माण शामिल है। स्टेशन के बाहरी हिस्से को आधुनिक बनाने के लिए 4.5 करोड़ रुपये और फुट ओवरब्रिज के लिए 8.61 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

समस्तीपुर मंडल की उपलब्धियां

पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेलमंडल ने पहले भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं। यहां सबसे पहले अमृत भारत ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ, जिसे 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से दरभंगा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान भगवान राम के ससुराल जनकपुर धाम से साधु-संत और मधुबनी पेंटिंग बनाने वाली महिलाएं भी शामिल थीं। इसके अलावा, समस्तीपुर मंडल को देश की दूसरी नमो भारत ट्रेन भी मिली है।

रक्सौल: भारत-नेपाल सीमा का महत्वपूर्ण स्टेशन

रक्सौल भारत-नेपाल सीमा पर बसा एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। स्थानीय लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने रक्सौल को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की घोषणा की है। इस परियोजना से न केवल यात्री सुविधाओं में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *