नई दिल्ली, 5 दिसंबर 2025: दरभंगा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से संसद भवन स्थित उनके कक्ष में आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान सांसद ठाकुर ने मंत्री जी को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग और चादर से सम्मानित किया। मुलाकात में मुख्य रूप से मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) की स्थापना की मांग उठाई गई, जो क्षेत्र के आर्थिक विकास को गति प्रदान कर सकती है।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बताया कि दरभंगा में पहले से ही कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चल रही हैं। इनमें दरभंगा एयरपोर्ट, राष्ट्रीय राजमार्ग-27 (एनएच-27), आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे शामिल हैं। साथ ही, विश्वस्तरीय दरभंगा रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है और न्यू दरभंगा स्टेशन पहले से ही बन चुका है। इसके अलावा, दरभंगा के निकट पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित हैं। यदि इन सुविधाओं के साथ एमएमएलपी का निर्माण होता है, तो दरभंगा सहित पूरे मिथिला क्षेत्र का तीव्र विकास सुनिश्चित होगा।
मुलाकात के दौरान दरभंगा शहर में यातायात जाम की समस्या पर भी विशेष ध्यान दिया गया। सांसद ठाकुर ने मंत्री जी को केंद्रीय सड़क एवं बुनियादी ढांचा कोष (सीआरआईएफ) की सेतु बंधन योजना के तहत दोनार गुमती, पंडासराय गुमती, दिल्ली मोड़, बेला गुमती सहित अन्य स्थानों पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) निर्माण के लिए दरभंगा वासियों की ओर से धन्यवाद दिया। यह कदम शहरवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने में सहायक साबित होगा।
चर्चा में भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आमस-दरभंगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का जिक्र हुआ। साथ ही, दरभंगा में एम्स और एयरपोर्ट के कारण शहर को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर पर विचार-विमर्श किया गया। शहर के विस्तारीकरण को देखते हुए आउटर रिंग रोड निर्माण, रामनगर आईटीआई से रोसड़ा सड़क, दिल्ली मोड़ से जयनगर सड़क, पटना-पूर्णिया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का लिंक रोड दरभंगा शहर को देने, सकरी (एनएच-27) से खगड़िया वाया बेनीपुर-बिरौल-कुशेश्वरस्थान (जिसमें धरौड़ा से दरभंगा शहर को लिंक रोड) बनाने, भारतमाला से निर्माणाधीन उच्चैठ भगवती स्थान से महिषी तारा स्थान सड़क, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 (बेगूसराय) से राष्ट्रीय राजमार्ग 27 (सकरी) तक फोरलेन सड़क निर्माण तथा प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे जैसे मुद्दों पर विस्तार से वार्ता हुई।
मंत्री नितिन गडकरी ने इन प्रस्तावों पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह मुलाकात मिथिला क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है, जो स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार सृजन को बढ़ावा देगी।