बिथान रेलवे स्टेशन पर पहली बार ध्वजारोहण, भावुक हुए स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी

@officialbithan
2 Min Read
  1. बिथान  :- स्वतंत्रता दिवस का पर्व इस बार बिथानवासियों के लिए अविस्मरणीय बन गया। आज़ादी के बाद पहली बार बिथान रेलवे स्टेशन पर ध्वजारोहण का ऐतिहासिक आयोजन हुआ। जैसे ही स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार चौधरी ने तिरंगा फहराया, उनकी आंखों से खुशी के आँसू छलक पड़े और ग्रामीणों एवं रेल पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनका गला भर आया। उन्होंने कहा कि यह क्षण उनके जीवन का सबसे गर्वित पल है।

उल्लेखनीय है कि महज चार माह पूर्व ही बिथान स्टेशन से रेल परिचालन की शुरुआत हुई है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस का यह पहला समारोह यहाँ के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है। स्टेशन परिसर देशभक्ति गीतों और नारों से गूंज उठा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी तिरंगे की शान में सराबोर दिखे। ध्वजारोहण कार्यक्रम की देखरेख पॉइंटमैन राम उदगार चौपाल कर रहे थे।

समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी शामिल हुए। इस अवसर पर भाजपा उपाध्यक्ष सनातन कुमार, अधिवक्ता आकाश कुमार, अधिवक्ता सूरज जायसवाल, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार, मनीष कुमार, अमन कुमार, आलोक कुमार, मनीष पंजियार, राम ज्ञानी कुमार सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp Group Join Now

ग्रामीणों ने बताया कि यह पल पूरे क्षेत्र के लिए गर्व और भावनाओं से जुड़ा हुआ है। लंबे समय के इंतजार के बाद रेल परिचालन शुरू होना और अब तिरंगे का पहली बार स्टेशन पर लहराना – दोनों घटनाएँ बिथान के इतिहास में सुनहरे अध्याय के रूप में दर्ज हो गईं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *