समस्तीपुर: जयनगर और पटना के बीच जल्द ही यात्रियों को नमो भारत रैपिड रेल की सौगात मिलेगी। इसको लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। माननीय प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को जयनगर से पटना के बीच एक नई नमो भारत रैपिड रेल को हरि झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को माननीय प्रधानमंत्री झंझारपुर में हो रहे एक कार्यक्रम से विडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हरि झंडी दिखाएंगे।
जयनगर-पटना नमो भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन
जयनगर और पटना के बीच चलने वाली जयनगर-पटना नमो भारत उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11ः40 बजे खुलेगी जो मधुबनी 12ः25 बजे, सकरी 12ः55 बजे, दरभंगा 13ः40 बजे, समस्तीपुर 15ः00 बजे, बरौनी 16ः15 बजे, मोकामा 17ः15 बजे होते हुए 18ः30 बजे पटना पहुंचेगी।
यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल को जयनगर से सुबह 11ः40 बजे खुलेगी जो 18ः30 बजे पटना पहुंचेगी। इसके बाद यात्री ट्रेन का समय सारणी और गाड़ी नम्बर जारी होगा जिसका नियमित परिचालन 24 अप्रैल के बाद शुरू होगा।