सहरसा: सहरसा को एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। इस टेªन का उद्घाटन 24 अप्रैल को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी झंझारपुर से हरी झंडी दिखाकर करेंगे। यह ट्रेन सहरसा से खगड़िया, हसनपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर के रास्ते लोकमान्य तिलक तक चलेगी। यह एक सप्ताहिक ट्रेन होगी जो सहरसा से प्रत्येक रविवार को और लोकमान्य तिलक से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।
सहरसा से लोकमान्य तिलक की ओर
सहरसा- लोकमान्य तिलक अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक रविवार को सहरसा से सुबह 03ः50 बजे खुलेगी जो खगड़िया 05ः13 बजे, हसनपुर 06ः06 बजे, समस्तीपुर 07ः05 बजे, मुजफ्फरपुर 08ः35 बजे, हाजीपुर 09ः55 बजे, सोनपुर 10ः10 बजे, पाटलिपुत्र 11ः15 बजे, दानापुर 11ः38 बजे, आरा 12ः04 बजे, बक्सर 12ः46 बजे होते हुए अगले दिन लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक से सहरसा की ओर
वहीं लोकमान्य तिलक- सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार को लोकमान्य तिलक से खुलेगी जो अगले दिन 02ः15 बजे सुबह में सहरसा पहुंचेगी।
इस ट्रेन का उद्घाटन सहरसा स्टेशन से 24 अप्रैल को होगा। उसके बाद ट्रेन की पूरी समय सारणी और गाड़ी नम्बर जारी होगी।