जोगबनी: इस समर सीजन यात्रियों की सुविधा के लिए आनन्द विहार और जोगबनी के बीच 12 फेरा अप और 12 फेरा डाउन में एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन जोगबनी से आनन्द विहार की ओर प्रत्येक शनिवार को चलेगी वहीं आनन्द विहार से जोगबनी की ओर प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। यह ट्रेन एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है।
आनन्द विहार से जोगबनी की ओर
गाड़ी संख्या 04094 आनंद विहार जोगबनी स्पेशल 24 अप्रैल से 10 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरूवार को रात्री 23ः55 बजे आनंद विहार से खुलेगी जो गाजियाबाद 01ः05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल 07ः00 बजे, उन्नवा जं0 07ः33 बजे, लखनउ 09ः00 बजे, सुल्तानपुर 12ः15 बजे, जौनपुर सिटी 13ः23 बजे, वाराणसी 15ः00 बजे, औरनिहार 16ः05 बजे, गाजिपुर सिटी 16ः53 बजे, बलिया 17ः58 बजे, सुरेमानपुर 18ः38 बजे, छपरा 19ः55 बजे, हाजीपुर 21ः25 बजे, शाहपुर पटोरी 22ः18 बजे, बरौनी 00ः20 बजे, बेगूसराय 00ः50 बजे, खगड़िया 01ः33 बजे, नौगछिया 02ः38 बजे, कटिहार जं0 04ः10 बजे, पुर्णिया 04ः53 बजे, अररिया 05ः38 बजे, फारबिसगंज 06ः30 बजे होते हुए जोगबनी 07ः30 बजे पहुंचेगी।
जोगबनी से आनन्द विहार की ओर
वहीं गाड़ी संख्या 04093 जोगबनी आनंद विहार स्पेशल 26 अप्रैल से 12 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को जोगबनी से सुबह 09ः30 बजे खुलेगी जो फारबिसगंज 09ः50 बजे, अररिया 10ः18 बजे, पुर्णिया 11ः08 बजे, कटिहार 12ः20 बजे, नौगछिया 13ः23 बजे, खगड़िया 14ः28 बजे, बेगूसराय 15ः08 बजे, बरौनी 15ः45 बजे, शाहपुर पटोरी 16ः58 बजे, हाजीपुर 18ः15 बजे, छपरा 20ः55 बजे सुरेमानपुर 22ः53 बजे, बलिया 23ः35 बजे, गाजीपुर 23ः43 बजे, औरनिहार 00ः38 बजे, वाराणसी 02ः00 बजे, जौनपुर 03ः18 बजे, सुल्तानपुर 04ः45 बजे, लखनउ 07ः35 बजे, उन्नवा 09ः30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल 10ः00 बजे, गाजियाबाद 15ः23 बजे होते हुए आनन्द विहार 16ः00 बजे पहुंचेगी।
रूट एवं कोच संरचना
आनन्द विहार – जोगबनी स्पेशल जोगबनी से कटिहार, बलिया, वाराणसी, लखनउ के रास्ते चलेगी। इस ट्रेन में जेनरल, स्लीपर, द्वितीय श्रेणी वातानुकुलित कोच लगा हुआ होगा।