रक्सौल और उधना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, कल से होगा बुकिंग शुरू – Raxaul Udhna Summer Special Train

यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने उधना और रक्सौल के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन 18 मई 2025 से शुरू होगी और 27 जुलाई 2025 तक संचालित होगी।

Star Mithila News
2 Min Read
Highlights
  • 🛤️ पश्चिमी रेलवे की नई साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
  • 🚂 उधना से रक्सौल तक आरामदायक यात्रा
  • 📅 18 मई से शुरू, बुकिंग 11 मई से
  • ✅ एसी, स्लीपर और जनरल कोच उपलब्ध

रक्सौल: यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पश्चिमी रेलवे ने उधना और रक्सौल के बीच विशेष किराए पर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह नई ट्रेन सेवा यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

ट्रेन का विवरण

पश्चिमी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

Join WhatsApp Group Join Now
  • ट्रेन संख्या 05560/05559 उधना-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल (22 ट्रिप)
  • उधना-रक्सौल (05560): प्रत्येक रविवार को उधना से 15:35 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 00:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 मई 2025 से 27 जुलाई 2025 तक चलेगी।
  • रक्सौल-उधना (05559): प्रत्येक शनिवार को रक्सौल से 05:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12:35 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 मई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक चलेगी।

ठहराव और कोच

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी: भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज और सिकटा।

ट्रेन में निम्नलिखित कोच शामिल होंगे:

  • एसी 2 टियर
  • एसी 3 टियर
  • स्लीपर क्लास
  • जनरल सेकंड क्लास

बुकिंग और अन्य जानकारी

ट्रेन संख्या 05560 की बुकिंग 11 मई 2025 से सभी पीएसआर काउंटरों और IRCTC वेबसाइट पर शुरू होगी। समय, ठहराव और कोच संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *