फारबिसगंज (अररिया), 1 जून 2025ः भीषण गर्मी में यात्रियों को राहत देने और सुगम परिवहन सुनिश्चित करने के लिए नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे द्वारा संचालित उदयपुर सिटी-फारबिसगंज जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन के चार अतिरिक्त फेरों के विस्तार की घोषणा से रेल यात्रियों में खुशी की लहर है। यह ट्रेन यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है और इसकी पूरी क्षमता का उपयोग हो रहा है। रेलवे की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09623 आगामी 3 जून से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को वहीं, ट्रेन संख्या 09624 आगामी 5 जून से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी।
गाड़ी संख्या 09623 उदयपुर सिटी- फारबिसगंज स्पेशल 03 जून से 24 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को शाम 16ः05 बजे उदयपुर से रवाना होगी जो अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से चलकर बक्सर, दानापुर, बरौनी, खगड़िया, कटिहार, अररिया होते हुए फारबिसगंज अगले दिन 05ः30 बजे पहुंचेगी।

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 09624 फाबिसगंज – उदयपुर सिटी स्पेशल 05 जून से 26 जून के बीच अपने पूर्व निर्धारित मार्ग कटिहार, खगड़िया, बरौनी, दानापुर, बक्सर के रास्ते चलकर अगले दिन 01ः05 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
समर सीजन के दौरान यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को कम करने के लिए लगाताई कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जिसके फारबिसगंज – उदयपुर सिटी स्पेशल भी दोनों ओर से फुल चल रही है, ऐसे में रेल उपभोक्ताओं के द्वारा इस ट्रेन को नियमित करने की मांग की जा रही है, तो कटिहार रेल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगबनी में पिट लाईन पूरा होने के बाद इस ट्रेन का परिचालन जोगबनी से उदयपुर सिटी के बीच नियमित रूप से शुरू होने की उम्मीद है।