मधुबनी, 02 जून 2025: जयनगर-सकरी रेलखंड पर बीती रात पण्डौल से जयनगर के बीच एक पेड़ टूटकर गिरने के कारण विद्युत कर्षण लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना के परिणामस्वरूप सकरी और जयनगर के बीच रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद्द करने, कुछ को सॉर्ट टर्मिनेट करने और कुछ को सॉर्ट ऑरिजिनेट करने का निर्णय लिया है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 55517 दरभंगा जयनगर पैसेंजर 01 जून को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 55514 जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर 02 जून को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 75210 जयनगर समस्तीपुर पैसेंजर 01 जून को रद्द रहेगी।
सॉर्ट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 55513 समस्तीपुर-जयनगर पैसेंजर 01 जून को सकरी तक ही चली।
- गाड़ी संख्या 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 01 जून को दरभंगा तक ही चली।
- गाड़ी संख्या 15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस 01 जून को सकरी तक ही चली।
- गाड़ी संख्या 75216 रक्सौल-जयनगर एक्सप्रेस 01 जून को दरभंगा तक ही चली।
सॉर्ट ऑरिजिनेट होने वाली ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 02 जून को सकरी से ही पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयनगर नहीं जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15284 जयनगर-मनिहारी जानकी एक्सप्रेस 02 जून को दरभंगा से ही मनिहारी के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयनगर नहीं जाएगी।
- गाड़ी संख्या 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस 02 जून को सकरी से पटना के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयनगर नहीं जाएगी।
- गाड़ी संख्या 75215 जयनगर-रक्सौल फास्ट पैसेंजर 02 जून को दरभंगा से ही रक्सौल के लिए प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन जयनगर नहीं जाएगी।
Join WhatsApp Group
Join Now