सहरसा, बिहार: बिहार के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सहरसा से मुंबई के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मधुबनी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम से इस ट्रेन को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
सहरसा से मुंबई तक का सफर अब सिर्फ 34 घंटे में
बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक चलेगी। पहले इस ट्रेन को सहरसा से दिल्ली होकर अमृतसर तक चलाने की योजना थी, लेकिन अब इसे सहरसा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र (पटना), दानापुर, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू), इटारसी, भुसावल के रास्ते मुंबई तक चलाया जाएगा।
यह ट्रेन सहरसा से सुबह 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे मुंबई पहुंचेगी। अमृत भारत एक्सप्रेस से सहरसा-मुंबई का सफर सिर्फ 34 घंटे में पूरा होगा, जो मौजूदा हमसफर ट्रेन की तुलना में डेढ़ घंटे कम है। अमृत भारत एक्सप्रेस में पुश-पुल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे सामान्य एक्सप्रेस ट्रेनों से तेज बनाता है। ट्रेन में 22 कोच हैं, जिनमें स्लीपर और जनरल कोच शामिल हैं।
पीएम मोदी शुरू करेंगे बिहार में चार नई ट्रेनें
24 अप्रैल को पीएम मोदी बिहार में कुल चार नई ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। इसमें अमृत भारत एक्सप्रेस के अलावा सहरसा से पिपरा और समस्तीपुर के लिए दो मेमू पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। इसके साथ ही, बिहार की पहली वंदे मेट्रो (नमो भारत) ट्रेन भी पटना से जयनगर (मधुबनी) के बीच शुरू होगी।
वंदे मेट्रो: बिहार में रैपिड रेल का नया दौर
वंदे मेट्रो ट्रेन बिहार में रैपिड रेल सेवाओं की शुरुआत करेगी। यह ट्रेन पटना और जयनगर के बीच चलेगी और इसे नमो भारत एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में देश में केवल अहमदाबाद और भुज के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चल रही है। सहरसा से मुंबई के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस का डिजाइन वंदे भारत ट्रेन की तरह है, लेकिन इसमें वातानुकूलित डिब्बे नहीं हैं।
रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल
रेलवे ने अमृत भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल जारी कर दिया है। हालांकि, मुंबई से सहरसा की वापसी यात्रा का समय अभी घोषित नहीं किया गया है। इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए आधुनिक तकनीक और बेहतर डिजाइन का उपयोग किया गया है।