सहरसा: पी एम मोदी के झंझारपुर आगमन पर क्षेत्रवासियों को कई सौगात मिली है। इसमें सहरसा से कई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया है। आज 24 अप्रैल को झंझारपुर में पी एम मोदी ने सहरसा – पिपरा रेल लाईन का भी लोकार्पण किया साथ ही इस रेलखंड पर सहरसा से सुपौल होकर पिपरा तक एक नई ट्रेन को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पैसेंजर ट्रेन कल से सहरसा – और पिपरा के बीच प्रतिदिन चलेगी।
पिपरा से सहरसा की ओर
गाड़ी संख्या 75249 पिपरा- सहरसा पैसेंजर ट्रेन कल से प्रतिदिन अमहा पिपरा से सुबह 06ः00 बजे खुलेगी जो थुमहा 06ः10 बजे, सुपौल 06ः50 बजे, सुन्दरपुर 06ः58 बजे, वीणाएकमा 07ः04 बजे, गढ़वरूआरी 07ः30 बजे, पंचगछिया 07ः40 बजे, नंदेलाली हॉल्ट 07ः48 बजे, सहरसा कचहरी 07ः55 बजे होते हुए सहरसा 08ः50 बजे सुबह में सहरसा पहुंचेगी।
सहरसा से पिपरा की ओर
वहीं गाड़ी संख्या 75250 सहरसा- पिपरा पैसेंजर ट्रेन कल से प्रतिदिन सहरसा से दोपहर 14ः05 बजे खुलेगी जो सहरसा कचहरी 14ः12 बजे, नंनेलाली हॉल्ट 14ः19 बजे, पंचगछिया 14ः26 बजे, गढ़वरूआरी 15ः07 बजे, वीणाएकमा 15ः18 बजे, सुन्दरपुर 15ः25 बजे, सुपौल 15ः45 बजे, थुमहा 16ः18 बजे होते हुए अमहा पिपरा 17ः00 बजे शाम में पहुंचेगी।
यह ट्रेन सहरसा से पिपरा के बीच प्रतिदिन अप और डाउन दोनों दिशा में चलेगी। इस ट्रेन में कुल 9 कोच लगा होगा।