दरभंगा, 21 मई 2025: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से बिहार के प्रमुख शहरों—मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और गया के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 24 मई से 19 जुलाई तक संचालित होंगी, ताकि यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने में सुविधा हो। रेलवे ने इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और रूट जारी कर दिया है, जिससे यात्री समय पर रिजर्वेशन कर सकें।
Contents
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219/05220)
- रूट: हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज
- मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (05219): 24 मई से 19 जुलाई तक हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
- आनंद विहार से मुजफ्फरपुर (05220): 25 मई से 20 जुलाई तक हर रविवार को दोपहर 12:00 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04072/04071)
- रूट: समस्तीपुर, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, लखनऊ
- दिल्ली से दरभंगा (04072): 19 मई से 10 जुलाई तक हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:00 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
- दरभंगा से दिल्ली (04071): 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल (04058/04057)
- रूट: बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज
- नई दिल्ली से सहरसा (04058): 20 मई से 11 जुलाई तक हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 7:50 बजे सहरसा पहुंचेगी।
- सहरसा से नई दिल्ली (04057): 21 मई से 12 जुलाई तक हर बुधवार और शनिवार को रात 9:40 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
उधना-गया स्पेशल (09039/09040)
- रूट: भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू, सासाराम
- उधना से गया (09039): 23 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को रात 10:00 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 3:15 बजे गया पहुंचेगी।
- गया से उधना (09040): 25 मई से 29 जून तक हर रविवार को सुबह 7:10 बजे रवाना होकर सोमवार दोपहर 2:00 बजे उधना पहुंचेगी।
Join WhatsApp Group
Join Now