झंझारपुर: झंझारपुर होकर पंजाब, लुधियाना, अमृतसर के लिए अब इस त्योहारी सीजन पर दो ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। जिसमें कटिहार से झंझारपुर होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 05735/ 05736 एक स्पेशल ट्रेन है यह ट्रेन कटिहार से खुलकर फारबिसगंज, निर्मली, झंझारपुर, सकरी के रास्ते अमृतसर तक जाती है वहीं दूसरी ट्रेन सहरसा से छेहरटा (अमृतसर) के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस जो सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सकरी के रास्ते छेहरटा (अमृतसर) तक जाती है इस दोनों ट्रेनों का बुकिंग शुरू हो गया है।
गाड़ी संख्या 05735 और 05736 कटिहार – अमृतसर स्पेशल
झंझारपुर के रास्ते कटिहार और अमृतसर के बीच शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन संख्या 05736 का बुकिंग शुरू हो गया है। यह ट्रेन कटिहार से 17 सितंबर को रात्री 21ः00 बजे खुलेगी जो झंझारपुर रात्री 01ः42 बजे पहुंचेगी, यहां से 01ः44 बजे प्रस्थान करने के बाद यह ट्रेन सकरी, शीशो, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते अमृतसर तक जाएगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 05735 अमृतसर – कटिहार स्पेशल अमृतसर से 13ः25 बजे खुलेगी जो ब्यास, ढ़ंढारी कलां, अम्बाला कैंट, रूरकी, मोराबाद के रास्ते अगले दिन झंझारपुर 18ः15 बजे पहुंचेगी यहां से 18ः17 बजे प्रस्थान करने के बाद फारबिसगंज के रास्ते कटिहार 23ः45 बजे पहुंचेगी।
सहरसा-अमृतसर (छेहरटा)- अमृत भारत एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 14628 और 14627 छेहरटा (अमृतसर)- सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस का भी छेहरटा (अमृतसर) की ओर से बुकिंग शुरू हो गया। गाड़ी संख्या 14628 अमृत भारत एक्सप्रेस अब प्रत्येक शनिवार को छेहरटा से रात्री के 22ः55 बजे खुलेगी जो अमृतसर, ब्यास, ढंढारी कलां, सरहिंद, अंबाला कैंट, मोराबाद के रास्ते चलकर अगले दिन सोमवार को 07ः03 बजे सुबह में झंझारपुर पहुंचेगी यहां से 07ः05 में खुलने के बाद निर्मली, सरायगढ़, सुपौल के रास्ते चलकर सहरसा 10ः00 बजे सुबह पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 14627 सहरसा- छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस का अभी बुकिंग शुरू नहीं हुआ है हालांकि यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को सहरसा से 13ः00 बजे दोपहर में खुलेगी जो 15ः28 बजे झंझारपुर पहुंचेगी। यहां से 15ः30 बजे दोपहर में यह ट्रेन खुलने के बाद शीशो, सीतामढ़ी, रक्सौल के रास्ते (अमृतसर) छेहरटा तक जाएगी। इस ट्रेन में शयनयान का कुल 8 कोच लगा हुआ है। अमृतसर से झंझारपुर तक का शयनयान का किराया 720 रूपया है वहीं निर्मली का किराया 730 रूपया है।
Your dedication to helping others 💪 shows in every single word you write