फ़िरोज़पुर, 25 अप्रैल 2025: उत्तर रेलवे के फ़िरोज़पुर मंडल में वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक श्री परम दीप सिंह सैनी के मार्गदर्शन में एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 22 अप्रैल 2025 से 21 मई 2025 तक चलेगा, जिसका मुख्य उद्देश्य बिना टिकट और अनियमित यात्रा पर अंकुश लगाना है।
पहले तीन दिनों का परिणाम: 22 से 24 अप्रैल 2025 तक चले इस अभियान में टिकट चेकिंग स्टाफ ने 4363 बिना टिकट यात्रियों से कुल 29,96,750 रुपये का जुर्माना वसूला।
इस अभियान के तहत मंडल की प्रमुख ट्रेनों जैसे 19223, 19224, 12920, 12919, 15708, 13006, 19226, और 12338 में सघन टिकट जाँच की गई। श्री सैनी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य न केवल राजस्व बढ़ाना है, बल्कि यात्रियों को नियमित टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
यात्री सुविधाओं पर ध्यान: श्री परम दीप सिंह सैनी के नेतृत्व में फ़िरोज़पुर मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली बुनियादी सुविधाओं जैसे स्वच्छता, पानी, और बैठने की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
यह अभियान न केवल रेलवे के राजस्व में वृद्धि करेगा, बल्कि यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें ताकि जुर्माने से बचा जा सके।