पुर्णिया: पुर्णिया और आनन्द विहार को जोड़ने के लिए रेलवे पुर्णिया कोर्ट से आनन्द विहार के बीच एक एसी स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है हालांकि यह ट्रेन अभी सिर्फ 9 अप और 9 डाउन फेरा में चलेगी लेकिन पुर्णिया से आनन्द विहार की ट्रेन के खबर से क्षेत्र में रेल यात्री काफी खुश है। दरअसल सहरसा और आनन्द विहार के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05579 और 05580 का विस्तार अब पुर्णिया कोर्ट तक कर दिया गया है यह ट्रेन अब पुर्णिया कोर्ट से दौरम बनमनखी, मधेपुरा, सहरसा, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते आनन्द विहार तक सप्ताह में चार दिन चलेगी।
पुर्णिया कोर्ट से आनन्द विहार की ओर
गाड़ी संख्या 05579 पुर्णिया कोर्ट – आनन्द विहार स्पेशल 01 अगस्त से 15 अगस्त के बीच सप्ताह में चार दिन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को पुर्णिया कोर्ट से 16ः30 बजे खुलेगी जो बनमनखी 17ः02 बजेक, मुरलीगंज 17ः30 बजे, दौरम मधेपुरा 18ः00 बजे होते हुए सहरसा 19ः40 बजे पहुंचेगी यहां से यह ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय 20ः00 बजे रात्री प्रस्थान करेगी जो सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर के रास्ते आनन्द विहार तक पूर्व निर्धारित समय और ठहराव के साथ जाएगी।
आनन्द विहार से पुर्णिया कोर्ट की ओर
गाड़ी संख्या 05580 आनन्द विहार – पुर्णिया कोर्ट स्पेशल 03 अगस्त से 17 अगस्त के बीच सप्ताह में चार दिन प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, रविवार और शुक्रवार को आनन्द विहार से पूर्व निर्धारित समय 05ः15 बजे खुलेगी जो रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, झंझारपुर के रास्ते 10ः30 बजे सहरसा पहुंचेगी यहां से यह ट्रेन 10ः50 बजे पुर्णिया के लिए प्रस्थान करेगी जो दौरम मधेपुरा 11ः15 बजे, मुरलीगंज 12ः00 बजे, बनमनखी 12ः28 बजे होते हुए 13ः45 बजे पुर्णिया कोर्ट पहुंचेगी।
इसके अलावा सप्ताह में एक दिन यही ट्रेन सहरसा और आनन्द विहार के बीच चलेगी। सहरसा से आनन्द विहार के बीच चलने वाली एसी स्पेशल ट्रेन संख्या 05575 अपने पूर्व निर्धारित समय से प्रत्येक बुधवार को 6 अगस्त से चलेगी इस ट्रेन का सहरसा से खुलने का समय और ठहराव व मार्ग 05579 के अनुसार ही होगा वहीं गाड़ी संख्या 05576 आनन्द विहार- सहरसा स्पेशल सप्ताह में एक दिन प्रत्येक मंगलवार को 5 अगस्त से आनन्द विहार से अपने पूर्व समय, ठहराव व मार्ग से चलेगी।
पुर्णिया कोर्ट को मिली एसी स्पेशल ट्रेन की सौगात
पुर्णिया कोर्ट को 9 अप और 9 डाउन फेरा के लिए सहरसा तक एक एसी स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन पुर्णिया कोर्ट और सहरसा के बीच सप्ताह में चार दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 05506 सहरसा – पुर्णिया कोर्ट एसी स्पेशल सहरसा से 13ः20 बजे 1 अगस्त से 15 अगस्त के बीच प्रत्येक सोम, मंगल, शुक्र और रविवार को खुलेगी जो दौरम मधेपुरा 13ः45 बजे, मुरलीगंज 14ः12 बजे, बनमनखी 14ः40 बजे होते हुए पुर्णिया कोर्ट 15ः30 बजे पहुंचेगी। यहां से यही गाड़ी पुर्णिया कोर्ट – सहरसा एसी स्पेशल गाड़ी संख्या 05507 बनकर 4 अगस्त से 18 अगस्त के बीच सप्ताह में 4 दिन सोम, गुरू, शुक्र और शनि को दोपहर 15ः00 बजे खुलेगी जो बनमनखी 15ः30 बजे मुरलीगंज 15ः56 बजे, दौरम मधेपुरा 16ः25 बजे होते हुए सहरसा 18ः30 बजे पहुंचेगी।
अत्यधिक जानकारी के लिए गूगल प्ले स्टोर से स्टार मिथिला न्यूज का एंड्राईड एप्लीकेशन डाउनलोड करें।