दरभंगा, 15 अप्रैल 2025: गर्मियों के मौसम में यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने दरभंगा और दिल्ली के बीच कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। ये ट्रेनें 17 से 20 अप्रैल तक तीन-तीन फेरे करेंगी, जिससे यात्रियों का सफर और भी आसान हो जाएगा।
ट्रेन का रूट और ठहराव
ये ट्रेनें नई दिल्ली से शुरू होकर गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदारनगर, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और अंत में दरभंगा पर रुकेंगी।
दिल्ली से दरभंगा की ओर
- गाड़ी संख्या 04406: 17 अप्रैल को दिल्ली से शाम 15:50 बजे रवाना, अगले दिन दरभंगा 14:20 बजे पहुंचेगी। (19 जनरल, 2 स्लीपर कोच)
- गाड़ी संख्या 04408: 18 अप्रैल को दिल्ली से शाम 15:50 बजे रवाना, अगले दिन दरभंगा 14:20 बजे पहुंचेगी। (20 स्लीपर कोच)
- गाड़ी संख्या 04410: 19 अप्रैल को दिल्ली से शाम 15:50 बजे रवाना, अगले दिन दरभंगा 14:20 बजे पहुंचेगी। (7 स्लीपर, 10 जनरल कोच)
दरभंगा से दिल्ली की ओर
- गाड़ी संख्या 04405: 18 अप्रैल को दरभंगा से शाम 18:00 बजे रवाना, अगले दिन दिल्ली 16:50 बजे पहुंचेगी। (19 जनरल, 2 स्लीपर कोच)
- गाड़ी संख्या 04407: 19 अप्रैल को दरभंगा से शाम 18:00 बजे रवाना, अगले दिन दिल्ली 16:50 बजे पहुंचेगी। (20 स्लीपर कोच)
- गाड़ी संख्या 04409: 20 अप्रैल को दरभंगा से शाम 18:00 बजे रवाना, अगले दिन दिल्ली 16:50 बजे पहुंचेगी। (7 स्लीपर, 10 जनरल कोच)
बुकिंग और अधिक जानकारी
आप अपनी सीटों की बुकिंग कर टिकट के साथ यात्रा कर सकते है। अधिक जानकारी के हमारा मोबाईल अप्लीकेशन
डाउनलोड करें।