झंझारपुर, 15 मई 2025: झंझारपुर जंक्शन के पूर्वी यार्ड पर बीती रात एक दुखद हादसे में ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान डुबरबोना गांव निवासी संजय झा उर्फ बूधन, पिता स्वर्गीय मधुकांत झा के रूप में हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात 12:00 बजे से 3:00 बजे के बीच हुआ। ट्रेन नंबर 05574 (पटना-लौकहा पाटलिपुत्र स्पेशल) के चालक ने रेलवे कंट्रोल रूम को हादसे की सूचना दी। ट्रेन उस समय सुबह 3:27 बजे झंझारपुर यार्ड के समीप थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के कुछ परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
मृतक संजय झा के परिवार में एक नाबालिग बेटा और एक बेटी हैं। सुबह 7:00 बजे तक रेलवे की ओर से कोई औपचारिक कार्रवाई शुरू नहीं हुई थी। स्टार मिथिला न्यूज़ की टीम के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद रेलवे विभाग ने संज्ञान लिया और शव को रेल पटरी से हटाकर किनारे रखा।
सुबह 8:00 बजे मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हुई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा से जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) की टीम के आने के बाद शव को औपचारिक रूप से परिजनों को सौंपा जाएगा।
रेलवे और स्थानीय प्रशासन इस मामले की जांच में जुट गए हैं। हादसे के सही समय और कारणों का पता लगाने के लिए विभाग ने जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।