अब ललितग्राम से चलेगी वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ललितग्राम को मिला नई दिल्ली की ट्रेन – Lalitgram New Delhi Special

ललितग्राम को मिली नई दिल्ली की ट्रेन, सरायगढ़ और सरहसा, सहरसा और ललितग्राम के बीच अब यात्रियों को होगा फायदा, दिल्ली के लिए चलेगी सीधी ट्रेन

Star Mithila News
2 Min Read
Highlights
  • ललितग्राम से दिल्ली प्रतिदिन वैशाली सुपरफास्ट
  • 19 मई से 1 अगस्त तक होगा प्रतिदिन परिचालन
  • सुपौल में लगातार हो रहा रेल सेवा का विस्तार
  • 74 फेरा के लिए ललितग्राम तक मिला विस्तार


सुपौल: सहरसा और नई दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12533 और 12534 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का विस्तार ललितग्राम तक किया गया है। अब यह ट्रेन सहरसा और नई दिल्ली के बीच एक स्पेशल ट्रेन नम्बर से चलेगी। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सहरसा यार्ड रिमाडलिंग का कार्य होना है इसलिए कुछ ट्रेनों का विस्तार सरायगढ़ या ललितग्राम तक किया जा रहा है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है।

ललितग्राम से नई दिल्ली की ओर

गाड़ी संख्या 05515 ललितग्राम-सहरसा स्पेशल 19 मई से प्रतिदिन ललितग्राम से सुबह 03ः45 बजे खुलेगी जो प्रतापगंज 04ः00 बजे, राघोपुर 04ः13 बजे, सरायगढ़ 04ः28 बजे, सुपौल 04ः58 बजे, गढ़बरूआरी 05ः10 बजे होते हुए सुबह 05ः55 बजे सहरसा पहुंचेगी। यहां से यही ट्रेन गाड़ी संख्या 12553 सहरसा – नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस बनकर सीधे नई दिल्ली तक जायेगी।

Join WhatsApp Group Join Now

नई दिल्ली से सहरसा की ओर

वहीं गाड़ी संख्या 12554 नई दिल्ली – सहरसा वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपने पूर्व निर्धारित समय से नई दिल्ली 20ः40 से खुलकर सहरसा 20ः20 बजे पहुंचेगी। सहरसा पहुंचने के बाद यही ट्रेन गाड़ी संख्या 05514 सहरसा – सरायगढ़ स्पेशल बनकर रात्री 20ः45 बजे खुलेगी जो गढ़बरूआरी 21ः03 बजे, सुपौल 22ः15 बजे होते हुए सरायगढ़ 22ः15 बजे पहुंचेगी।

यहां से यह गाड़ी एक नया ट्रेन नम्बर 05513 सरायगढ़ – सहरसा स्पेशल बनकर सुबह 05ः50 बजे खुलेगी जो सुपौल 06ः18 बजे गढ़बरूआरी 06ः30 बजे होते हुए सहरसा 07ः05 बजे पहुंचेगी।

सहरसा पहुंचने के बाद इस रैक का सहरसा में सफाई और मेंटेनेंस होगा जो पुनः सहरसा से सहरसा ललितग्राम स्पेशल 05516 बनकर शाम 16ः00 बजे खुलेगी जो गढ़बरूआरी 16ः18 बजे, सुपौल 17ः05 बजे, सरायगढ़ 17ः05 बजे, राघोपुर 17ः23 बजे, प्रतापगंज 17ः38 बजे होते हुए ललितग्राम 18ः10 बजे पहुंचेगी। जो अगले दिन फिर ललितग्राम से सुबह 03ः45 बजे गाड़ी संख्या 05515 बजे खुलेगी जो नई दिल्ली तक सीधे जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *