सहरसा, निज प्रतिनिधि: सहरसा में अमृत भारत ट्रेन की पहली वाशिंग पिट पर कमीशनिंग का कार्य शुरू हो गया है। अब तक चार कोच की कमीशनिंग पूरी हो चुकी है, जबकि शेष 18 कोच का कार्य 20 अप्रैल तक पूरा करने की योजना है। कमीशनिंग के दौरान कोच के पहिए, कपलर और अन्य उपकरणों की गहन जांच की जा रही है ताकि कोई खराबी न रहे।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
अमृत भारत ट्रेन को 24 अप्रैल को सहरसा से अमृतसर तक चलाने की संभावना है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुबनी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। हालांकि, ट्रेन का रूट अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। यह पूर्व मध्य रेल की दूसरी ट्रेन होगी जो सहरसा से संचालित होगी।
चेन्नई से आए विशेषज्ञ
अमृत भारत ट्रेन का रैक चेन्नई के रेल कारखाने में तैयार किया गया है। नए कपलर और अन्य उपकरणों की जानकारी देने के लिए चेन्नई, ओडिशा और अन्य स्थानों से विशेषज्ञों को बुलाया गया है। मंगलवार को सहरसा स्टेशन पर वाशिंग पिट पर कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें पार्ट्स के उपयोग, रखरखाव और मेंटेनेंस की जानकारी शामिल थी। इस दौरान एडीएमई नीलेश राज, सीडब्लूएस शंभु कुमार, एसएस सुभाषचंद्र झा और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लाइट ओवरब्रिज का कार्य
शहर के गंगजला रेलवे ढाला पर लाइट ओवरब्रिज के गर्डर चढ़ाने के लिए मंगलवार को सुबह 9:25 से 10:25 तक ब्लॉक लिया गया। इस दौरान गर्डर चढ़ाने का कार्य किया गया।
अमृत भारत का दूसरा ट्रायल
अमृत भारत ट्रेन का पहला ट्रायल 10 अप्रैल को सहरसा से सरायगढ़ तक हुआ था। अब दूसरा ट्रायल 16 अप्रैल को सहरसा से कोसी पुल (रेल महासेतु) होते हुए झंझारपुर तक होगा।
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस
सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर, छपरा ग्रामीण, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलेगी। वहीं, 28 अप्रैल को अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस रोजा, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी रूट से संचालित होगी। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि गोरखपुर में तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए रद्द की गई इस ट्रेन का परिचालन अब बहाल कर दिया गया है।